Dewald Brevis SA T20: अफ्रीकी लीग के पहले ही मैच में जूनियर ABD का तूफान, उड़ाए 5 छक्के

साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग की शानदार शुरुआत हुई है. पहले ही मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का तूफान देखने को मिला, उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. पहले मैच में एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को मात दी है.

Advertisement
डेवाल्ड ब्रेविस की धमाकेदार पारी डेवाल्ड ब्रेविस की धमाकेदार पारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर एक और टी-20 लीग की शुरुआत हो गई है. साउथ अफ्रीका में नई टी-20 लीग 10 जनवरी से शुरू हुई. पहला मैच पार्ल रॉयल्स और मुंबई इंडियंस केपटाउन के बीच खेला गया, जिसमें केपटाउन की टीम ने बाजी मार ली. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जूनियर एबीडी यानी डेवाल्ड ब्रेविस का जलवा देखने को मिला. 

Advertisement

डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में ओपनिंग की और सिर्फ 41 बॉल में 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जमाए. डेवाल्ड ने अपनी पारी में करीब 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और विरोधी टीम को पस्त कर दिया. इसी पारी के दमपर मुंबई इंडियंस केपटाउन ने 8 विकेट से जीत भी दर्ज की.

अगर मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 142/7 का स्कोर बनाया. डेविड मिलर की कप्तानी वाली इस टीम की ओर से जॉस बटलर ने 51 रनों की पारी खेली, डेविड मिलर ने भी 31 बॉल में 42 रन बनाए. 143 रनों का पीछा करने उतरी केपटाउन की टीम ने 16वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisement

डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, उनका साथ ओपनर रायन रिकल्टन ने दिया जिन्होंने 42 रन बनाए. सैम कुरेन भी यहां 16 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बाद में रास्सी वैन डेर डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस ने ही अपनी टीम को लक्ष्य के पार तक पहुंचा दिया. 

बता दें कि साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी को ही इस लीग की शुरुआत हुई है, इसमें कुल 6 टीमें हैं और सभी के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइज से जुड़े लोग ही हैं. इनमें पार्ल रॉयल्स, MI केपटाउन, डरबन सुपरजायंट्स, जॉबर्ग सुपर किंग्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीमें शामिल हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement