RR vs LSG: सबसे कम उम्र में डेब्यू, पहली गेंद पर छक्का... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर में राजस्थान को 2 रन से हराया. लेकिन इस मैच से ज्यादा वैभव सूर्यवंशी की चर्चा रही.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड. (सोशल मीडिया) वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड. (सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर में राजस्थान को 2 रन से हराया. लेकिन इस मैच से ज्यादा वैभव सूर्यवंशी की चर्चा रही. हो भी क्यों न. वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल और 23 दिन की छोटी सी उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है. सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है.

Advertisement

वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 16 साल, 157 दिन की उम्र में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था. वहीं, मुजीब उर रहमान ने 2018 में पंजाब के लिए डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र 17 साल 11 दिन की थी.

पहली गेंद पर छक्का लगाकर भी रचा इतिहास

हालांकि, सबसे युवा खिलाड़ी बनकर ही वैभव संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने बल्ले से भीअसर दिखाया. वैभव ने छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. ऐसा करने के बाद वो एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

IPL करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
रोब क्विनी (RR)
केवोन कूपर (RR)
आंद्रे रसेल (KKR)
कार्लोस ब्रैथवेट (DD)
अनिकेत चौधरी (RCB)
सिद्धेश लाड (MI)
महेश तीक्ष्णा (CSK)
समीर रिज़वी (CSK)
वैभव सूर्यवंशी (RR)*

वैभव के नाम ये रिकॉर्ड भी

Advertisement

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी का नाम ही शुमार है. उन्हें राजस्थान ने एक करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा वैभव के नाम अंडर-19 टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. वैभव  ने 58 गेंद में शतक जड़ा था. वहीं अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने खूब नाम कमाया था, जब 176 रन बनाए थे. इसके अलावा डोमेस्टिक सर्किट में उन्होंने तिहरा शतक लगाया था. हाल ही में नेट्स में जोफ्रा आर्चर को भी उन्होंने फेस किया था. 

बता दें कि इंडिन प्रीमियर लीग में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 2 रन से मैच जीत लिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 रन से अपनी टीम को मैच जिता दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement