टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने जब से टीम की कमान संभाली है, वह लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. खास बात यह भी है कि रोहित शर्मा के हक में टॉस भी चल रहा है उन्होंने अभी तक कई टॉस जीते हैं. इसी को लेकर मंगलवार को कप्तान ने ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों को पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद आ गई.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे सिक्के उछालना अच्छा लगता है, खासकर तब जब वह मेरे पाले में आकर गिरते हैं’.
रोहित शर्मा के इस ट्वीट के नीचे ही लोगों ने कमेंट करना शुरू किया और पूर्व कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने लगे. क्योंकि टॉस के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, टेस्ट हो या फिर वनडे-टी20, विराट कोहली ने बतौर कप्तान ज्यादा टॉस हारे ही हैं.
कुछ लोगों ने तस्वीरें पोस्ट की और विराट कोहली के टॉस के वक्त मूड पर मीम बनाए. जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि शायद ये अकाउंट ही हैक हो गया है. लोगों ने लिखा कि ये विराट कोहली के फैन्स ने ही हैक कर लिया है.
हालांकि, अधिकतर लोगों को ट्वीट का मतलब ही समझ नहीं आया. क्योंकि उसमें सिक्का पेट में जाने की बात कही गई. ऐसे में यह किसी विज्ञापन से जुड़ा भी ट्वीट हो सकता है, जिसमें क्रिप्टिक भाषा का प्रयोग किया गया है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बने थे, लेकिन अब वह टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत ने लगातार तीन टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप की हैं, जबकि रोहित की अगुवाई में वनडे में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया है.
aajtak.in