Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टॉस जीतने पर किया ट्वीट, फैन्स ने कोहली को कर दिया ट्रोल

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नज़र टेस्ट सीरीज़ पर है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बीच एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli (File) Rohit Sharma, Virat Kohli (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल
  • टॉस को लेकर कप्तान ने किया है ट्वीट

टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने जब से टीम की कमान संभाली है, वह लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. खास बात यह भी है कि रोहित शर्मा के हक में टॉस भी चल रहा है उन्होंने अभी तक कई टॉस जीते हैं. इसी को लेकर मंगलवार को कप्तान ने ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों को पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद आ गई.

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे सिक्के उछालना अच्छा लगता है, खासकर तब जब वह मेरे पाले में आकर गिरते हैं’. 
 

Advertisement

रोहित शर्मा के इस ट्वीट के नीचे ही लोगों ने कमेंट करना शुरू किया और पूर्व कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने लगे. क्योंकि टॉस के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, टेस्ट हो या फिर वनडे-टी20, विराट कोहली ने बतौर कप्तान ज्यादा टॉस हारे ही हैं. 
 

 

कुछ लोगों ने तस्वीरें पोस्ट की और विराट कोहली के टॉस के वक्त मूड पर मीम बनाए. जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि शायद ये अकाउंट ही हैक हो गया है. लोगों ने लिखा कि ये विराट कोहली के फैन्स ने ही हैक कर लिया है. 


हालांकि, अधिकतर लोगों को ट्वीट का मतलब ही समझ नहीं आया. क्योंकि उसमें सिक्का पेट में जाने की बात कही गई. ऐसे में यह किसी विज्ञापन से जुड़ा भी ट्वीट हो सकता है, जिसमें क्रिप्टिक भाषा का प्रयोग किया गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बने थे, लेकिन अब वह टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत ने लगातार तीन टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप की हैं, जबकि रोहित की अगुवाई में वनडे में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement