Rohit Sharma: टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत शानदार हुई है. रोहित शर्मा के टी-20 फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत ने घरेलू ज़मीन पर न्यूजीलैंड को सीरीज में 3-0 से मात दी.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये पहली टी-20 सीरीज जीत थी. खास बात ये है कि अब रोहित शर्मा आपको मैदान में सीधे साउथ अफ्रीका दौरे पर ही दिखेंगे.
दरअसल, टी-20 वर्ल्डकप के बाद बीसीसीआई ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया. टी-20 सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया. जबकि रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली. अब जब 25 नवंबर से भारतीय टीम न्यूजीलैंड की के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, तब उसमें रोहित शर्मा हिस्सा नहीं लेंगे.
विराट कोहली भी दूसरे टेस्ट में वापस आएंगे, ऐसे में पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. जबकि दूसरे टेस्ट में विराट कोहली वापस आ जाएंगे. रोहित शर्मा अब सीधे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ दिखेंगे. रोहित शर्मा को करीब 25 दिन का ब्रेक मिल रहा है.
बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा दिसंबर में होना है, 17 दिसंबर को पहले टेस्ट की शुरुआत होनी है. टीम इंडिया वहां जाकर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलेगी. नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में ये पहली बड़ी परीक्षा होगी.
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा...
• पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर
• दूसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर
• तीसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी, 2022
• पहला वनडे- 11 जनवरी
• दूसरा वनडे- 14 जनवरी
• तीसरा वनडे- 16 जनवरी
• पहला टी-20- 19 जनवरी
• दूसरा टी-20- 21 जनवरी
• तीसरा टी-20- 23 जनवरी
• चौथा टी-20- 26 जनवरी
aajtak.in