भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चौथा टी-20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई. पारी के तीसरे ओवर में तो दोनों ही बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के बॉलर पर टूट पड़े और एक ही ओवर में 25 रन बना डाले.
दरअसल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत दिलवाई. वेस्टइंडीज़ की ओर से तीसरा ओवर करने के लिए ओबेड मैकॉय आए, जो इसी सीरीज़ के दूसरे मैच में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को अकेले दम पर हरा चुके थे.
इस ओवर में भारत की ओर से 3 छक्के जड़े गए, जबकि एक चौका भी आया. इसकी शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने की, जिन्होंने ओवर की पहली बॉल पर ही जबरदस्त शॉट जड़ा. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने छक्का और चौका जड़ा. ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा स्ट्राइक पर आए और फिर छक्का जमा दिया.
• 2.1 ओवर- वाइड (एक रन)
• 2.1 ओवर- 6 रन (रोहित शर्मा)
• 2.2 ओवर- 1 रन (रोहित शर्मा)
• 2.3 ओवर- 6 रन (सूर्यकुमार यादव)
• 2.4 ओवर- 4 ओवर (सूर्यकुमार यादव)
• 2.5 ओवर- 1 रन (सूर्यकुमार यादव)
• 2.6 ओवर- 6 रन (रोहित शर्मा)
आपको बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने फिर अपने ही तेज़ अंदाज़ में बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 बॉल में 33 रन बनाए, इसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 14 बॉल में 24 रनों की पारी खेली, सूर्या की पारी में 1 चौका और 2 छक्के आए. दोनों खिलाड़ियों ने 28 बॉल में 53 रनों की साझेदारी की.
इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 191 का स्कोर बनाया था. जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 132 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई.
aajtak.in