रोहित शर्मा को अपने शॉट पर नहीं है कोई पछतावा, बोले- आगे भी खेलूंगा

रोहित शर्मा ने नाथन लियोन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा के इस शॉट की पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कड़ी आलोचना की है और इसे गैर जिम्मेदाराना शॉट करार दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा का यह अविश्वसनीय और गैर जिम्मेदाराना शॉट है.

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन ,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST
  • रोहित शर्मा काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे
  • लियोन ने रोहित को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया
  • रोहित 60 के कुल स्कोर पर लियोन की गेंद पर स्टार्क को कैच दे बैठे

ऑस्ट्रेलिया के साथ ब्रिस्बेन में जारी चौथे और अंतिम टेस्ट में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर सस्ते में अपना विकेट गंवाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस तरह के शॉट खेलना जारी रखेंगे, क्योंकि उन्होंने इस तरह के शॉट से कॉफी रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा पहली पारी में केवल 44 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रोहित शर्मा ने नाथन लियोन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा के इस शॉट की पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कड़ी आलोचना की है और इसे गैर जिम्मेदाराना शॉट करार दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा का यह अविश्वसनीय और गैर जिम्मेदाराना शॉट है.

रोहित शर्मा ने कहा कि यह शॉट उनकी रोजी-रोटी है और इस शॉट ने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें काफी रन बनाने में मदद की है.

रोहित शर्मा ने कहा, 'यह एक ऐसा शॉट है, जिसे मैं अतीत में काफी अच्छे तरीके से खेल चुका हूं. यह कुछ ऐसा है, जिसने मुझे ऐसा करने के लिए हमेशा मेरा समर्थन किया है. टीम में मेरी इसी तरह की जिम्मेदारी है.' 

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा, 'हां, जब इस तरह से कुछ होता है तो यह अच्छा नहीं लगता है और मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरा ध्यान हमेशा वह करने की होती है, जिससे फायदा हो.'

रोहित ने कहा कि अपने इस विकेट से वह निराश है, लेकिन वह इस तरह के शॉट खेलना जारी रखेंगे. रोहित ने कहा, 'यह एक प्रक्रिया है, जोकि यह सुनिश्चित करता है कि एक बार जब मैं विकेट पर टिक जाऊं तो मैं विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाना जारी रख सकता हूं. 

रोहित ने कहा, 'इस तरह के शॉट पर कभी आप आउट हो जाते हैं तो कभी आप गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा देते हैं, लेकिन यहां दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं इस तरह से आउट हुआ, लेकिन जैसा मैंने पहले ही कहा कि ये मेरा शॉट है और मैं इसे खेलना जारी रखूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement