Rohit Sharma India vs Bangladesh: रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं? सामने आई बड़ी खबर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे और पहले टेस्ट मैच नहीं खेल सके. उनकी जगह केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली. अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि रोहित सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं...

Advertisement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

Rohit Sharma India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वो दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है, जिसमें तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. जबकि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 513 रनों का बड़ा टारगेट दिया है.

इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें 1-2 से हार मिली थी. इसी सीरीज के दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और तीसरे वनडे के साथ पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे.

Advertisement

रोहित की जगह राहुल कर रहे कप्तानी

रोहित शर्मा मुंबई लौट गए थे. फैन्स के बीच तभी से एक बड़ा सवाल बना हुआ था कि क्या रोहित शर्मा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं? मगर अब मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि रोहित शर्मा फिट हो गए हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रोहित ने टीम मैनेजमेंट को भी इस बारे में बता दिया है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित की जगह केएल राहुल ने कप्तानी की. साथ ही रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में 22 दिसंबर से खेला जाएगा.

चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे थे रोहित

Advertisement

बता दें कि दूसरे वनडे में बांग्लादेश की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. इसके चलते वह ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. हालांकि रोहित सातवां विकेट के गिरने के बाद मैदान पर उतरे थे. चोट के बावजूद रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वह आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच नहीं जिता सके थे.

भारतीय टीम इन दिनों चोटों से जूझ रही है. अकेले रोहित ही चोटिल नहीं हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (पीठ की चोट), मोहम्मद शमी (कंधे की चोट), रवींद्र जडेजा (घुटने की चोट) जैसे स्टार खिलाड़ी भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित के साथ तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी चोट के कारण बाहर हुए थे. यह दोनों दौरे से ही बाहर किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement