रोहित बोले- बुमराह ज्यादा मैच्योर, अभी सुधार कर रहे हैं पंड्या

रोहित ने कहा, मुझे लगता है कि बुमराह अब ज्याद मैच्योर हैं. उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. वह एक बहुत ही समर्पित खिलाड़ी हैं और अपने खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वह अपने काम के साथ काफी नियमित हैं.

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला हार्दिक पंड्या हर मैच के साथ अपने खेल के स्तर को ऊंचा कर रहे हैं.

मुंबई ने गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह रनों से हराया, जिसके बाद रोहित ने तीन विकेट चटकाने वाले बुमराह और 14 गेंद में 32 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले पंड्या की तारीफ की.

Advertisement

मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बुमराह अब ज्याद मैच्योर हैं. हां, उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. वह एक बहुत ही समर्पित खिलाड़ी हैं और अपने खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वह अपने काम के साथ काफी नियमित हैं.’

ताबड़तोड़ छक्के मार जब पंड्या ने दिखाए अपने मसल्स, Video

बेंगलुरु के सामने 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन बुमराह ने 20 रन के एवज में तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

रोहित ने कहा कि बुमराह ने विराट कोहली का विकेट लेकर मैच का रुख बदला. उन्होंने कहा, ‘बुमराह बहुत चतुर हैं. हमें विराट और एबी डिविलियर्स के खेल के बारे में पता है. इसलिए जब वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब हम उनकी साझेदारी को तोड़ना चाहते थे. मैच की स्थिति के हिसाब से वह (विराट) काफी अहम विकेट था.’

Advertisement

कोहली बोले- IPL क्लब क्रिकेट नहीं, अंपायरों को आंखें खुली रखनी चाहिए

मुंबई की पारी की अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी के बारे में रोहित ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी ने इस मैच में अंतर पैदा किया. उन्हें इस तरह की पारी की जरूरत थी, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था.

उन्होने कहा, ‘जाहिर है उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख थी. उसने अहम योगदान दिया और महत्वपूर्ण रन बनाए. उसकी गेंदबाजी पर रन बने लेकिन उसने बीच के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की. उसमें सुधार हो रहा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement