मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की है. लेकिन बल्ले से वे अब तक सफल नहीं हो पाए हैं. पहले मैच में पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ वे 3 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध मैच में वे 2 रन ही बना पाए. उम्मीद थी कि कि वे इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन गलत आउट दिए जाने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा.
उधर, रोहित शर्मा को मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने फटकार लगाई है. यह फटकार उन्हें अंपायर के फैसले पर उनकी अत्यधिक निराशा जताने की वजह से मिली है. मैच रेफरी ने इसे आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना.
विश्व मोहन मिश्र