रोहित शर्मा बनेंगे T20 टीम के नए कप्तान, कुछ दिनों में हो सकता है ऐलान!

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है. चेतन शर्मा के नेतृत्व में सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी माथापच्ची टी-20 कप्तान को चुनने को लेकर होगी.

Advertisement
Rohit Sharma (getty) Rohit Sharma (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • NZ के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की होनी है घोषणा
  • भारतीय टीम को है नए टी20 कप्तान की तलाश

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है. चेतन शर्मा के नेतृत्व में सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी माथापच्ची टी20 कप्तान को चुनने को लेकर होगी. गौरतलब है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा उपकप्तान रोहित शर्मा टी20 में कप्तान बनने के प्रमुख दावेदार हैं. लेकिन एक संभावना यह भी है कि सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाए क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अप्रैल के महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. 

सफेद गेंद वाले फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान!

कोहली ने केवल टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ी है तो चयनकर्ता सफेद गेंद वाले फॉर्मेट के लिए केवल एक कप्तान बनाने पर भी विचार कर सकते हैं. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और उनके साथी सेलेक्टर अबे कुरुविला दुबई में हैं, जबकि बाकी सेलेक्टर्स अभी भारत में हैं.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को 10 नवंबर तक रिपोर्ट करने के लिए कहा जा सकता है. फिर कुछ दिनों के अभ्यास से पहले उन्हें पांच दिनों के क्वारंटीन से गुजरना होगा. इसी बीच, टीम इंडिया के अगले हेड कोच के नियुक्ति की औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हुई हैं. ऐसी संभावना है कि राहुल द्रविड़ जिन्होंने पहले ही इस पद के लिए आवेदन कर दिया है, तब तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं.  

Advertisement

टीम के सपोर्ट स्टाफ को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. हेड कोच पद के लिए आवेदन की समय सीमा 26 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. लेकिन फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग कोच के लिए आवेदन करने की समय सीमा 3 नवंबर तक है.‌ हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन पदों के लिए इंटरव्यू 10 नवंबर तक पूरा हो पाएगा या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ गैर-क्रिकेटरों ने इन‌ पदों के लिए आवेदन किया था.

हालांकि हेड कोच और‌ दूसरे सपोर्ट स्टाफ को लेकर निर्णय महज एक औपचारिकता दिखाई पड़ता है. यहां तक ​​​​कि क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का भी गठन नहीं हुआ है, जो हेड कोच का साक्षात्कार करती है. गौरतलब है कि सीएसी के सदस्यों में एक मदन लाल की उम्र 70 साल के पार हो चुकी है और वह अपना कार्यकाल पहले ही समाप्त कर चुके हैं. ऐसे में अगले एक हफ्ते में बीसीसीआई को कई फैसले लेने होंगे.

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने जा रही है  पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में बाकी दो टी20 मुकाबले आयोजित होंगे. फिर पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में, जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. 

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement