साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत नसीब हुई. एक लो स्कोरिंग गेम में कई ऐसे पल आए जहां फैन्स को काफी मज़ा आया. लेकिन तिरुवनन्तपुरम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया. इस फैन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पैर छू लिए.
पहले टी-20 में टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी, उसी वक्त एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया. यहां फैन सीधा रोहित शर्मा के पास गया और उनके पैरों में गिर गया. इसके बाद फैन ने रोहित शर्मा के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस फैन को बाहर निकाला गया.
मैच में टीम इंडिया की हुई धमाकेदार जीत
तिरुवनन्तपुरम में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 106 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3 विकेट लिए, उन्होंने अपने पहले ही ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी.
सिर्फ नौ रन के स्कोर पर 5 विकेट खोने के बाद साउथ अफ्रीका मैच में वापसी ही नहीं कर पाया. अंत में कुछ बल्लेबाजों ने जोर दिखाया, तो टीम 106 के स्कोर तक पहुंच पाई. जब टीम इंडिया की बैटिंग आई, तब रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में भारत को जल्दी झटके लगे.
हालांकि, बाद में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतकों ने टीम इंडिया की जीत को आसान कर दिया. भारत ने 20 बॉल शेष रहते इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में अब 1-0 से आगे हो गई है.
aajtak.in