बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की हार हुई है, जो काफी चुभने वाली है. भारत को यहां एक विकेट से हार मिली, लेकिन एक मौका ऐसा आया था जब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सकती थी. हालांकि एक कैच के कन्फ्यूजन ने सबकुछ बिगाड़ दिया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक गुस्से वाला रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, टीम इंडिया को मैच में जीत के लिए जब एक विकेट की जरूरत थी तब दो बड़ी गलतियां हुईं. विकेटकीपर केएल राहुल ने यहां पहले तो मेहदी हसन का एक आसान-सा कैच छोड़ दिया, जिसने टीम इंडिया की जीत उससे छीन ली. लेकिन साथ ही वाशिंगटन सुंदर से भी एक गलती हुई.
बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में जब मेहदी हसन ने शार्दुल ठाकुर की बॉल पर शॉट खेला तो बॉल थर्ड मैन के इलाके में गई, वहां वाशिंगटन सुंदर फील्डिंग कर रहे थे. लेकिन उन्होंने कैच के लिए कोई एफर्ट नहीं किया, यह देखकर कप्तान रोहित शर्मा हैरान रह गए और चिल्ला पड़े.
वाशिंगटन सुंदर के अलावा टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल से भी एक कैच छूटा, वह विकेटकीपिंग कर रहे थे और उनके लिए यह कैच काफी आसान था. बांग्लादेश को जब करीब 31 रनों की जरूरत थी उस वक्त केएल राहुल ने कैच टपका दिया और यहां ही टीम इंडिया से मैच भी फिसल गया.
बांग्लादेश ने दी टीम इंडिया को मात
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहले शाकिबुल हसन के पांच विकेट और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी से रविवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी. इसमें मेहदी हसन (39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की.
aajtak.in