Rohan Jaitley New BCCI Secretary: BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सेक्रेटी जय शाह का रुतबा और बढ़ गया है. वह निर्विरोध ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. 35 साल की उम्र में जय शाह ने इस पद को संभालकर एक रिकॉर्ड भी बनाया है, वह ICC चेयरमैन बनने वाले सबसे उम्र के शख्स हैं.
अब चूंकि जय शाह ICC में काम करते हुए दिखाई देंगे, ऐसे में सवाल है कि उनकी जगह BCCI का सेक्रेटरी (सचिव) कौन बन सकता है. इस रेस में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे है.
जय शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय बार्कले ने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया था. ऐसे में अब गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा, जिस पर वो 2019 से आसीन थे.
कौन हैं रोहन जेटली?
जय शाह के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली के अगले BCCI सचिव बनने की संभावना है. जेटली क्रिकेट प्रशासन में भी सक्रिय है. 2023 में उन्होंने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष के रूप में दोबारा निर्विरोध चुना गया था. वह सबसे पहले 2020 में DDCA के अध्यक्ष बने थे. रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली के बेटे हैं. रोहन ने भारत से कानून की डिग्री ली है और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) किया है.
जेटली एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं जो सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया और दिल्ली हाइकोर्ट में केसेस की पैरवी करते हैं. मार्च 2024 में रोहन को दिल्ली हाइकोर्ट में के लिए केंद्र सरकार के स्थायी वकील (स्टैंडिंग काउंसिल) के रूप में नियुक्त किया गया था.
रोहन जेटली का दावा क्यों हैं मजबूत
1. रोहन BJP के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के बेटे हैं. अरुण जेटली का BCCI में अच्छा दखल रहा है, इस कारण रोहन की भी पकड़ मजबूत है.
2. रोहन जेटली दो बार दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष बन चुके हैं. इस वजह से वह एक अनुभवी खेल प्रशासक हैं. उनकी लीडरशिप में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच आयोजित किए थे.
3. रोहन जेटली की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का आयोजन हुआ. जिसमें दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कई स्टार क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, यश धुल, आयुष बडोनी, ललित यादव शामिल हैं.
aajtak.in