भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक रॉबिन उथप्पा गुरुवार को अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उथप्पा ने बंगलुरु में एक निजी समारोह में पूर्व नेशनल टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी रचाई. उथप्पा फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.
शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्तों समेत उथप्पा की कर्नाटक के टीम के साथियों ने हिस्सा लिया. उथप्पा और उनकी दोस्त शीतल गौतम कुछ सालों से डेट कर रहे थे और पिछले साल नवंबर में उन्होंने सगाई की थी.
उथप्पा की शादी में गेंदबाज इरफान पठान भी शरीक हुए. उन्होंने ट्वीट कर रॉबिन उथप्पा को शादी की बधाई दी. इरफान पठान के अलावा फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने भी उथप्पा को शादी की मुबारकबाद दी.
प्रियंका झा