इस कंगारू दिग्गज ने कहा- मैच विनर हैं ऋषभ पंत, वह वनडे-टी20 से बाहर क्यों?

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 की टीम में रखूंगा, क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास है. टेस्ट सीरीज में दो मैच विजेता पारियां खेल उन्होंने अपने आप को साबित किया है.' 

Advertisement
Rishabh Pant Rishabh Pant

aajtak.in

  • सिडनी ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • ब्रैड हॉग ने कहा- ऋषभ पंत ने बल्ले से खुद को साबित किया
  • हॉग ने माना- ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 टीम में होना चाहिए
  • ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन में खेली थी नाबाद 89 रनों की मैच विनिंग पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 की टीम में शामिल करना चाहिए. ब्रैड हॉग का कहना है कि ऋषभ पंत जिस तरह के शॉट खेलते हैं, उसके कारण उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है.

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 की टीम में रखूंगा, क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास है. टेस्ट सीरीज में दो मैच विजेता पारियां खेल उन्होंने अपने आप को साबित किया है.' 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

ब्रैड हॉग ने कहा, 'भारत के लिए खेलते हुए आपको ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. मैं उन्हें अय्यर के स्थान पर वनडे टीम में रखता. आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई रखने के लिए एक ऑलराउंडर खिला सकते हैं. टी-20 की टीम में पंत को संजू सैमसन के स्थान पर होना चाहिए.'

ब्रैड हॉग ने कहा, 'ऋषभ पंत को गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि वह काफी अलग-अलग शॉट खेलते हैं, जो बाकी बल्लेबाजों से अलग होते हैं. उनको टीम में होना चाहिए.' इस चाइनामैन गेंदबाज ने हालांकि विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की पैरवी की है.

ब्रैड हॉग ने कहा, 'कोहली जब कप्तान होते हैं तो वह बल्लेबाजी अच्छी करते हैं. मुझे लगता है कि अगर आप उन्हें हटा दोगे तो इससे भारतीय टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ेगा. इससे कोहली की बल्लेबाजी पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वह नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा होगा.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए थे. बाकी के तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी और टीम को ऐतिहासिक सीरीज जिताई. इसके बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कोहली के स्थान पर रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement