बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से अचानक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हटना हर किसी के लिए चिंता का विषय बना है. रविवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे होना था, उससे कुछ देर पहले ही ऋषभ पंत के वनडे सीरीज से बाहर होने की बात सामने आई. जानकारी दी गई कि ऐसा मेडिकल टीम की सलाह पर किया गया है.
हालांकि, अब जो चीज़ें सामने आ रही हैं उससे कन्फ्यूजन पैदा होता है. क्रिकबज़ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऋषभ पंत ने खुद ही बांग्लादेश वनडे सीरीज़ से बाहर होने की अपील की थी और छुट्टी मांगी थी. उन्होंने इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ को सूचित किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश छोड़ने से पहले ऋषभ पंत ढाका में थे और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि ऋषभ पंत कोरोना या किसी अन्य मेडिकल कारण से दौरे से नहीं हटे हैं. टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ का रिप्लेसमेंट भी नहीं रखा है.
पहले वनडे में ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले उप-कप्तान केएल राहुल से जब ऋषभ को लेकर सवाल हुआ, तब उनका जवाब भी ऐसा था जिससे हर किसी को हैरानी हुई. केएल राहुल ने कहा था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, हमें ड्रेसिंग रूम में ही पता लगा था शायद मेडिकल टीम ही आपको बेहतर बता सकती है.
क्लिक करें: वनडे से ऋषभ पंत की छुट्टी? केएल राहुल के इस बयान ने दिए संकेत
BCCI ने क्या बयान दिया था?
अगर बीसीसीआई के बयान को देखें तो बोर्ड ने ऋषभ पंत के बाहर होने का कारण फिटनेस ही बताया था. बोर्ड ने अपने बयान में कहा था कि बीसीसीआई मेडिकल टीम की सलाह पर ऋषभ पंत को वनडे स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे. कोई भी रिप्लेसमेंट नहीं रखा गया है.
ऋषभ पंत का व्हाइट बॉल फॉर्मेट में प्रदर्शन लगातार निशाने पर रहा है, हाल ही में उनको वनडे या टी-20 टीम से बाहर करने की मांग भी हो रही थी. इस बीच वह बांग्लादेश दौरे से हट गए. उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं, राहुल ने बताया है कि टीम मैनेजमेंट ने उसने विकेटकीपिंग के लिए तैयार रहने को कहा है.
aajtak.in