ऋषभ पंत का कारनामा, विकेटकीपिंग में भारत के लिए बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

Rishabh Pant Catch Record भारत के 21 साल के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत कंगारुओं की धरती पर रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं.

Advertisement
Rishabh Pant Catch Record Rishabh Pant Catch Record

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

भारत के 21 साल के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत कंगारुओं की धरती पर रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ईशांत शर्मा की गेंद पर नाथन लियोन का कैच लपकते ही ऋषभ ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. ऋषभ पंत के यह कैच पकड़ते ही भारत ने मेलबर्न में जीत दर्ज की थी. दरअसल, ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे अब तक कुल 20 बल्लेबाजों के कैच लपके हैं.

Advertisement

इसी के साथ ही ऋषभ पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं, जबकि यह उनकी तीसरी टेस्ट सीरीज ही है. ऋषभ पंत से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. किरमानी और धोनी ने एक टेस्ट सीरीज में 17-17 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.

कोहली और स्मिथ: दो करिश्माई कप्तानों ने 2018 में बटोरीं सुर्खियां

ऋषभ पंत ने एडिलेड टेस्ट में कुल 11 कैच पकडे थे. पर्थ टेस्ट में 6 कैच और मेलबर्न टेस्ट में 3 कैच पकडे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाला एक टेस्ट मैच बाकी है. ऐसे में पंत अपने कैच की संख्या और भी बढ़ा सकते हैं.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर

Advertisement

1. ऋषभ पंत - 20 कैच (कुल शिकार 20) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2018

2. सैयद किरमानी  - 17 कैच (कुल शिकार 19, 2 स्टंपिंग सहित) विरुद्ध पाकिस्तान, 1979/80

3. महेंद्र सिंह धोनी  - 17 कैच (कुल शिकार 17) विरुद्ध इंग्लैंड, 2014

4. महेंद्र सिंह धोनी  - 13 कैच (कुल शिकार 17, 4 स्टंपिंग सहित) विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2006

5. नरेन ताम्हाणे - 12 कैच (कुल शिकार 19, 7 स्टंपिंग सहित) विरुद्ध पाकिस्तान, 1954/55

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement