वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज डेसमंड हेंस और दो टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट के हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर के पद पर रिचर्ड पाइबस की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं.
एजेंसी के मुताबिक रिचर्ड पाइबस एक साल पहले वेस्टइंडीज के टीम निदेशक थे. हाल ही में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) द्वारा बनाए गए इस नए पद पर उनकी वापसी हुई है.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेंस के हवाले से लिखा है, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष डेव कैमरून से इस नियुक्ति के बारे में पूछना होगा और यह पता करना होगा कि इस पद के लिए आवेदन कब मांगा गया.'
इस सवाल का जवाब, जिसकी ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पुष्टि की है कि कभी भी कोई आवेदन नहीं मांगा गया. किसी अन्य का कोई साक्षात्कार नहीं हुआ. कैमरून ने सीधे पाइबस की नियुक्ति की है.
सिर्फ हेंस ने ही नहीं बल्कि सैमी ने भी पाइबस की इस पद पर नियुक्ति पर सवाल उठाया है. पाइबस के निदेशक रहने के दौरान टीम की कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी ने नौ फरवरी को ट्विटर पर तंज कसा, 'झूठ, झूठ, झूठ.. यह जरूर झूठी खबर (फेक न्यूज) है. मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि यह खबर झूठी हो. झूठी खबर.. वह सीडब्ल्यूआई में वापस नहीं आ रहे हैं.'
सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने इस नियुक्ति में कैमरून के रोल पर टिप्पणी करने से मना कर दिया, लेकिन इस बात की पुष्टि की है कि पाइबस की नियुक्ति को बोर्ड के निदेशकों ने मंजूर किया है. ग्रेव ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'सीनियर प्रबंधन तक हर कोई पाइबस की नियुक्ति में शामिल है.'
तरुण वर्मा