IPL 2024 Auction Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन कल (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. यह नीलामी दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, जिसमें 215 अनकैप्ड प्लेयर समेत कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. मगर इस नीलामी से एक दिन पहले ही बड़ी खबर सामने आई है.
इंग्लैंड टीम के स्टार लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद ने IPL नीलामी से नाम वापस ले लिया है. उनके अलावा बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शौरीफुल इस्लाम ने भी आईपीएल नीलामी से नाम वापस ले लिया है.
अगले साल भारत दौरे पर आएंगे रेहान
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मिस्ट्री स्पिनर रेहान ने शॉर्ट नोटिस देकर अपना नाम वापस लिया है. बता दें कि इंग्लैंड टीम अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 22 से 30 मई के बीच टी20 सीरीज खेलेगी. मगर इंग्लैंड बोर्ड ने कहा कि उसके प्लेयर आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इंग्लैंड टीम के हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद इंग्लैंड के उन स्टार प्लेयर्स में से हैं, जो नीलामी में शामिल होंगे. मगर इसी बीच 19 साल के रेहान ने अपना नाम आईपीएल नीलामी से वापस ले लिया है.
दरअसल, रेहान को अगले साल के शुरुआत में भारत दौरे पर आना है, जहां उन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. इसके बाद यदि वो आईपीएल खेलते हैं, तो उन्हें और करीब 2 महीने देश से बाहर रहना होगा. मगर इंग्लैंड बोर्ड नहीं चाहता कि रेहान कम उम्र में इतने लंबे समय तक घर से दूर रहें.
इस कारण दोनों बांग्लादेशी प्लेयर भी बाहर
दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शौरीफुल इस्लाम ने भी आईपीएल नीलामी से नाम वापस ले लिया है. इसका कारण है कि बांग्लादेश को मार्च और अप्रैल के दौरान ही अपने घर में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलना है. ऐसे में यह प्लेयर आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
aajtak.in