जडेजा के रनआउट को लेकर अंपायर ने किया ब्लंडर, कोहली हुए आगबबूला

रवींद्र जडेजा के रन-आउट प्रकरण पर कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज नजर आए. दरअसल, मैदानी अंपायर ने काफी देर से रन-आउट दिया जिससे कोहली खुश नहीं थे.

Advertisement
Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

  • अंपायर शॉन जॉर्ज जडेजा रनआउट के मामले को लेकर मुश्किल में
  • कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज नजर आए

दक्षिण अफ्रीकी अंपायर शॉन जॉर्ज भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से जुड़े रन आउट के मामले को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान अंपायर शॉन जॉर्ज ने जडेजा को शुरुआत में तो रन आउट नहीं दिया था, लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के विरोध के बाद उन्होंने यह मामला तीसरे अंपायर के हवाले किए, जिसके बाद जडेजा आउट दिए गए. भारत को इस मैच में आठ विकेट से मात खानी पड़ी.

Advertisement

रवींद्र जडेजा के रन-आउट प्रकरण पर कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज नजर आए. दरअसल, मैदानी अंपायर ने काफी देर से रन-आउट दिया जिससे कोहली खुश नहीं थे. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय पारी के 48वें ओवर में जडेजा ने तेजी से एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन फील्डर ने तेजी दिखाते नॉन-स्ट्राइकर पर विकेट पर सीधा थ्रो मारा.

हालांकि, अंपायर शॉन जॉर्ज ने शुरुआत में उन्हें आउट नहीं दिया लेकिन रिव्यू में देखा गया कि जडेजा अपनी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने कोई जोरदार अपील नहीं की थी. मैदान पर मौजूद अंपायर ने काफी देर से तीसरे अंपायर से निर्णय पूछा. हालांकि तब तक स्क्रीन पर पूरा घटनाक्रम दिखाया जा चुका था.

रोस्टन चेज ने मिड-विकेट से सीधा थ्रो विकेट में मारा था, उन्होंने अंपायर से अपील भी की थी लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था. वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंपायर जॉर्ज से बात की, जिन्होंने बाद में तीसरे अंपायर को चेक करने के लिए कहा.

Advertisement

VIDEO: धोनी के घर में चमके ऋषभ, फैंस ने लगाए 'पंत-पंत' के नारे

जडेजा बदकिस्मत रहे. वह रन आउट हुए. जडेजा ने 21 गेदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाइंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया.

इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. मैदान के बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज नजर आए. वह खीझ में हाथ झटकते हुए चेंज करने के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए.

तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दिया जिस पर कोहली काफी गुस्से में नजर आए. इसके बाद उन्होंने चौथे अंपायर अनिल चौधरी से इस बारे में बात की. हालांकि वह मैदान में नहीं आए.

बाहर बैठे लोग मैच नहीं चला सकते...

विराट कोहली बहुत नाराज हुए और मैच के बाद पुरस्कार वितरण में इस पर खुलकर बोले. कोहली ने कहा, 'बात सीधी है. फील्डर ने पूछा आउट था या नहीं. अंपायर ने कहा नहीं. बात यहां खत्म हो जाती है. बाहर बैठकर टीवी पर देख रहे लोग फील्डर को नहीं बता सकते कि वह अंपायर से रिव्यू को कहे. मैंने ऐसा होते नहीं देखा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा होते पहले नहीं देखा. मैं नहीं जानता कि नियम क्या है, लाइन कहां तक की है. मुझे लगता है कि रेफरी और अंपयार को इस मामले को पूरा देखना चाहिए और देखना होगा कि क्रिकेट में क्या किया जा सकता है. बाहर बैठे लोग खेल चला नहीं सकते. मुझे लगता है कि यही हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement