कमेंट्री या IPL? T20 WC के बाद कहां जाएंगे रवि शास्त्री, ऑफर्स की भरमार

टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट टी-20 वर्ल्डकप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में उनके एक बार फिर कमेंट्री के फील्ड में पहुंचने के आसार हैं, जबकि कुछ रिपोर्ट्स आईपीएल टीम की कोचिंग ऑफर्स का दावा कर रही हैं.

Advertisement
Ravi Shastri (File) Ravi Shastri (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होगा रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट
  • लंबे वक्त तक करते रहे हैं टीवी कमेंट्री

टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी अब पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ संभालेंगे. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रवि शास्त्री क्या एक बार फिर कमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स ये भी हैं कि उन्हें कुछ आईपीएल टीम से कोचिंग के लिए संपर्क किया गया है. 

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, नई-नवेली टीम अहमदाबाद की ओर से रवि शास्त्री और उनके साथी कोचिंग स्टाफ से संपर्क साधा गया है. अहमदाबाद रवि शास्त्री को अपनी टीम का कोच, भरत अरुण को बॉलिंग कोच और आर. श्रीधर को बॉलिंग कोच बनाना चाहती है. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद ही रवि शास्त्री इसपर कोई फैसला ले सकते हैं. बता दें कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रवि शास्त्री एक बार फिर कमेंट्री करते दिखाई दे सकते हैं, जहां पिछले दो दशक में उन्होंने काफी नाम कमाया है. 

Advertisement

कमेंट्री के लिए किया गया है अप्रोच...!

जानकारी के मुताबिक, रवि शास्त्री को कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स की ओर से अप्रोच किया गया है. ये दोनों नेटवर्क इंडिया में अधिकतर मैचों को प्रसारित करते हैं. हालांकि, अगर किसी आईपीएल टीम के कोच बनते हैं तो उनका कमेंट्री बॉक्स में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. 

लेकिन अभी वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं और अन्य मैचों में कमेंट्री करते हुए भी दिखते हैं. ऐसे में अब सबकुछ टी-20 वर्ल्डकप के बाद ही साफ हो पाएगा, जब टीम इंडिया के साथ रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा.

बता दें कि अहमदाबाद की टीम को सीवीसी ग्रुप ने कुल 5600 करोड़ रुपये में खरीदा है. जबकि लखनऊ की टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7 हजार करोड़ से अधिक में खरीदा है. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसी साल के अंत में मेगा ऑक्शन हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि रवि शास्त्री लंबे वक्त कमेंट्री करते रहे हैं, टीम इंडिया ने जब 2007 का टी-20 वर्ल्डकप, 2011 का 50 ओवर वर्ल्डकप जीता था तब भी रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे. साल 2017 में टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़ने के बाद वह कमेंट्री फील्ड में नहीं लौटे हैं.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement