'धोनी जैसा कोई नहीं देखा, सचिन भी उनके आगे फेल,' रवि शास्त्री ने माही की तारीफ में पढ़े कसीदे

पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड के ऐसे अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने ICC के तीनों टूर्नामेंट (टी20, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं. वे अपने शांत स्वभाव के साथ बेहतरीन रणनीति के लिए जाने जाते हैं...

Advertisement
MS Dhoni (Twitter) MS Dhoni (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • धोनी ने 15 अगस्त 2020 को लिया था संन्यास
  • माही ने चेन्नई टीम को 4 बार चैम्पियन बनाया

पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड के ऐसे अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने ICC के तीनों टूर्नामेंट (टी20, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं. वे अपने शांत स्वभाव के साथ बेहतरीन रणनीति के लिए जाने जाते हैं. खेल जगत के कई दिग्गज भी उनकी इसी स्वभाव की भी जमकर तारीफ करते दिखते हैं.

इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि मैंने धोनी के चेहरे पर कभी भी गुस्सा नहीं देखा है. इस मामले में सचिन तेंदुलकर भी उनके आगे फेल हैं, क्योंकि वे भी कई बार गुस्सा हो जाते थे.

Advertisement

...धोनी गुस्सा करना नहीं जानते थे

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर रवि शास्त्री ने धोनी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी वास्तविकता से परे थे. मैंने उनके जैसा व्यक्ति अब तक नहीं देखा. जीरो रन बनाओ, सौ रन बनाओ, वर्ल्ड कप उठाओ या सीरीज हारो. उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज प्लेयर्स को देखा, लेकिन मैंने इनमें कोई भी धोनी जैसा नहीं पाया. सचिन का टेम्परामेंट बेहतरीन था, लेकिन वे भी कभी-कभी गुस्सा हो जाया करते थे. वहीं, धोनी गुस्सा करना जानते ही नहीं थे.

धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके

धोनी ने 15 अगस्त 2020 की शाम को अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि आईपीएल में वे अब भी खेल रहे हैं. धोनी ने अपनी ही कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2020 सीजन में चौथी बार चैम्पियन बनाया था. अगले सीजन के लिए भी चेन्नई टीम ने धोनी को रिटेन किया है. यानी वे अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं. माना जा रहा है कि धोनी का यह आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement