धोनी पर कमेंट करने वालों को शास्त्री की नसीहत-पहले अपना करियर देखें

वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने हाल में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में धोनी के करियर पर सवाल उठाया था.

Advertisement
रवि शास्त्री-धोनी रवि शास्त्री-धोनी

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलकाता,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पर कमेंट करने से पहले लोगों को अपना करियर देखना चाहिए. वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने हाल में टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों के दौरान धोनी के करियर पर सवाल उठाया था.

Advertisement

शास्त्री ने कहा, 'धोनी पर टिप्पणी करने से पहले लोगों को अपना करियर देखना चाहिए. इस पूर्व कप्तान में काफी क्रिकेट बचा है और यह टीम की जिम्मेदारी है कि वह इस खिलाड़ी का समर्थन करे.' शास्त्री यहां फेनेटिक खेल संग्रहालय में 2011 में वर्ल्ड कप विजेता रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाला बल्ला देख रहे थे.

कोच ने कहा कि मौजूदा टीम की संस्कृति प्रदर्शन और गुणवत्ता पर आधारित है. उन्होंने कहा, 'विकेट के पीछे और बल्ले से क्षमता, समझदारी और मैदान पर चपलता को देखते हुए कोई भी धोनी से बेहतर नहीं है.' शास्त्री ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'फील्डिंग के मामले में यह फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और शायद यही इसे परानी भारतीय टीमों से अलग करता है.'

भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 16 नवंबर से ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. नए कार्यकाल में यह शास्त्री की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी. उन्होंने कहा, 'यह टीम मैदान पर हमेशा जीतने के लिए उतरती है. हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले हम डेढ़ महीने तक चलने वाली सीरीज जीतेंगे.'

Advertisement

हार्दिक पंड्या को टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. शास्त्री ने कहा, 'यह टीम किसी एक खिलाड़ी से नहीं है, हम एक साथ हारते हैं, एक साथ जीतते हैं. गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ पहुंचे शास्त्री ने लगभग दो घंटे तक इस संग्रहालय को देखा, जिसे खेल इतिहासविद् बोरिया मजूमदार ने खोला है.

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के 1948 के बल्ले के साथ स्टांस लेते हुए शास्त्री ने कहा, 'लकड़ी इतनी अच्छी है कि अब भी आप इसके साथ कुछ शॉट खेल सकते हो. उन्होंने विराट कोहली के बल्ले की तुलना ब्रैडमैन के बल्ले से की और 2015 वर्ल्ड कप की टीम निदेशक की अपनी जर्सी और कैप संग्रहालय को दान में दी. वह उसैन बोल्ट से जुड़ी चीजों से काफी प्रभावित हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement