आपने कभी सुना था, किसी गेंदबाज ने दो ओवर में आधी टीम को पैवेलियन लौटा दिया हो? क्रिकेट का यह अद्भुत कारनामा भारत की धरती पर हुआ, वो भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में. लेकिन यह करिश्माई प्रदर्शन किया अफगानिस्तान के एक गेंदबाज ने. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयरलैंड के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज का विश्लेषण रहा- 2 ओवर, 1 मेडन, 3 रन और 5 विकेट.
पहला ओवर : 1 1 W 1 W 0
दूसरा ओवर : W 0 0 W W Lb
इस बार आईपीएल खेलेगा
आइए जानते हैं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम ओवर डालकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड-
टेस्ट
-एर्नी तोशाक (ऑस्ट्रेलिया) 2.3-1-2-5, विरुद्ध भारत 1947 (ब्रिस्बेन)
वनडे
-कर्टने वाल्श (वेस्टइंंडीज) 4.3-3-1-5, विरुद्ध श्रीलंका 1986 (शारजाह)
टी-20 इंटरनेशनल
-राशिद खान (अफगानिस्तान) 2-1-3-5, विरुद्ध आयरलैंड 2017 (ग्रेटर नोएडा)
विश्व मोहन मिश्र