Rashid Khan, Sri lanka vs Afghanistan: चौके-छक्के पड़ते ही बिफरे राशिद खान, श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका से भिड़े, Video

एशिया कप 2022 सीजन में शनिवार को श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. यह एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच भी था. इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था. मैच में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान और श्रीलंकाई प्लेयर दानुष्का के बीच लड़ाई देखने को मिली...

Advertisement
Rashid Khan And Danushka Gunathilaka Fight (Twitter) Rashid Khan And Danushka Gunathilaka Fight (Twitter)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

Rashid Khan, Sri lanka vs Afghanistan: एशिया कप 2022 सीजन में अफगानिस्तान टीम को पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे शनिवार को खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. यह एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच भी था. इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था.

ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने अपनी हार का बदला भी लिया है. मगर इसी मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद फैन्स को बिल्कुल भी नहीं थी. मैच में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान को आपा खोते देखा गया. वह गुस्से में श्रीलंकाई खिलाड़ी से भिड़ गए. दोनों के बीच कहासुनी हुई.

Advertisement

दानुष्का ने चौका लगाया, तो राशिद बौखलाए

दरअसल, यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में हुआ, जो राशिद खान ने किया था. इस वक्त श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर दानुष्का गुणाथिलका थे. उन्होंने राशिद की पहली ही बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हए चौका जड़ दिया था. इस बात से राशिद बौखला गए और उन्होंने दानुष्का से कुछ कहा भी. यह सब वीडियो में कैद हो गया.

राशिद की बातों को सुनकर दानुष्का भी पास आए और दोनों के बीच बहस चलने लगी. दोनों प्लेयर्स के बीच यह जंग ज्यादा नहीं चली, क्योंकि भानुका राजपक्षे ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

वानिंदु और भानुका ने श्रीलंका को जिताया

हालांकि, इस जंग के थोड़ी देर बाद ही दानुष्का पवेलियन लौट गए. उन्हें राशिद खान ने ही शिकार बनाया. मगर श्रीलंकाई टीम के लिए वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे हीरो साबित हुए. दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलाई. वानिंदु ने नाबाद 16 रन बनाए. जबकि भानुका 31 रन बनाकर आउट हुए.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे. रहमानुल्ला गुरबाज ने 45 बॉल पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गवांकर 179 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement