जोहरी मामला: COA सदस्यों, BCCI कोषाध्यक्ष, वर्मा ने जांच पैनल के समक्ष गवाही दी

प्रशासकों की समिति के प्रमुख राय के अलावा सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने तीन सदस्यीय पैनल के सामने गवाही दी.

Advertisement
BCCI CEO Rahul Johri (फोटो - BCCI) BCCI CEO Rahul Johri (फोटो - BCCI)

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

सीओए अध्यक्ष विनोद राय सहित भारतीय क्रिकेट के शीर्ष पदाधिकारियों ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की जांच कर रहे पैनल के सामने सोमवार को गवाही दी.

प्रशासकों की समिति के प्रमुख राय के अलावा सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने तीन सदस्यीय पैनल के सामने गवाही दी.

ये सभी पैनल के समक्ष अलग अलग पेश हुए. पैनल में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख बरखा सिंह और वकील वीना गौड़ा शामिल हैं.

Advertisement

'टेस्ट में विस्फोटक बैटिंग करें रोहित, सहवाग की तरह होंगे सफल'

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, राय, अनिरूद्ध, वर्मा ने पैनल के सामने गवाही दी. अमिताभ (कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी) गवाही देने के लिए नहीं पहुंच पाए क्योंकि वह निजी कारणों से व्यस्त थे. यह पता नहीं चला कि सीके (ख्नन्ना) गवाही देने के लिए क्यों नहीं पहुंचे.’

हालांकि बीसीसीआई का एक वर्ग राय और एडुल्जी के पैनल के समक्ष पेश होने से हैरान है, क्योंकि पैनल को 15 नवंबर को इन दोनों को ही अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement