Rahul Dravid: कोहली-पुजारा की फॉर्म पर बोले द्रविड़- आने वाले मैच में भी मौका, काम करने की जरूरत

जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और यहां अब उसकी नजर सीरीज पर कब्जा करने की है. मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की है.

Advertisement
Rahul Dravid (File Pic) Rahul Dravid (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कल से दूसरा मैच
  • राहुल द्रविड़ बोले- विराट कोहली शानदार लीडर

Rahul Dravid: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और यहां अब उसकी नजर सीरीज पर कब्जा करने की है. मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की है.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैंने भी अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेलीं, जहां मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया. हर कोई चाहता है कि आप बड़ा स्कोर करें, अभी तक केएल राहुल ने अच्छा काम किया है. आने वाले मैच में बाकी खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा.

Advertisement

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब आप लंबे वक्त तक खेलते हो, तो आपके साथ करियर में होता है कि आप बढ़िया खेल रहे हो लेकिन बड़ा स्कोर ना बन पाए. सिर्फ एक पारी की बात है, जब बड़ा स्कोर भी आएगा ऐसे में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है. 

'पुजारा ने तय किए हाई स्टैन्डर्ड'

चेतेश्वर पुजारा को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह खुद ज्यादा रन बनाना चाहेंगे, उनका स्टैन्डर्ड काफी हाई है और ऐसे में उनके लिए मुश्किल हो रही है. लेकिन ज्यादा चिंता की बात नहीं है, इस तरह की सिचुएशन में खेलना मुश्किल होता है.

कोच द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली के लिए कहा कि विराट शानदार लीडर हैं, मैदान के अंदर हो या फिर बाहर वह एक लीडर के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं. हम उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली आगे भी शानदार खेल खेलेंगे. कोहली लगातार मेहनत कर रहे हैं और बड़ा स्कोर उनसे काफी दूर नहीं है.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में होना है, यहां पर टीम इंडिया दो मैच जीत चुकी है. साथ ही विराट कोहली का बतौर बल्लेबाज भी इस मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement