Rahul Chahar Wedding: टीम इंडिया के युवा स्टार राहुल चाहर की गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग, सामने आई PHOTOS

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने खरीदा है. 9 मार्च को गोवा में राहुल चाहर ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
Rahul Chahar Pictures Rahul Chahar Pictures

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • राहुल चाहर की गोवा में हो रही है शादी
  • फैशन डिजाइनर हैं राहुल की पत्नी ईशानी

टीम इंडिया के युवा स्टार और पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) की 9 मार्च यानी आज शादी हो रही है. गोवा में राहुल चाहर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, इस बीच उनकी हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. राहुल चाहर की शादी फैशन डिजाइनर ईशानी से हो रही हैं, जो लंबे वक्त से उनकी गर्लफ्रेंड हैं. 

राहुल चाहर ने अपने Instagram पर हल्दी की तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही उनके भाई दीपक चाहर, बहन माल्ती चाहर समेत अन्य लोगों ने भी फोटोज़ शेयर की हैं. 

Advertisement
Rahul Chahar

22 साल के राहुल चाहर की सगाई साल 2019 में ही हो गई थी. कोरोना के कारण शादी को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया था. 9 मार्च को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई, जिसके बाद 12 मार्च को रिसेप्शन होना है. 

राहुल चाहर ने अभी तक भारत के लिए 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें वह 7 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वह एक वनडे मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले थे. आईपीएल में साल 2017 में डेब्यू करने वाले राहुल चाहर ने पहले राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ काम किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था. 

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल में राहुल चाहर ने 42 मैच खेले हैं, इनमें वह 43 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2022 में अब राहुल चाहर पंजाब किंग्स टीम के साथ खेलेंगे. 

Advertisement

राहुल चाहर के भाई दीपक चाहर भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पिछले कुछ वक्त में उन्होंने अपनी जगह टीम में पक्की की है. हालांकि, पिछली सीरीज़ में ही दीपक चाहर को चोट लगी है, जिसकी वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement