रहाणे ने कभी फर्स्ट क्लास में भी नहीं की कप्तानी, अब संभाली भारत की कमान

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जब आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में बतौर कप्तान उतरे तो वह टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले 33वें टेस्ट कप्तान बन गए.रहाणे को इससे पहले कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है यहां तक कि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कभी कप्तानी नहीं की.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे

विजय रावत

  • धर्मशाला,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में बतौर कप्तान उतरे तो वह टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले 33वें टेस्ट कप्तान बन गए.

भारत के पहले टेस्ट चाइनमैन बने कुलदीप, कंगारुओं को छकाने के लिए तैयार

नहीं है कप्तानी का अनुभव
रांची टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के कारण उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को पहली बार टीम की कमान दी गई है. हालांकि रहाणे को इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है.

Advertisement

सचिन के बाद टेस्ट में कप्तानी करने वाले मुंबई के खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे का भारत का 33वां टेस्ट कप्तान बनना इसलिए भी खास है क्योंकि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी के बाद से पहली बार मुंबई का कोई खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना है. इसके अलावा मुंबई के कई खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है जिनमें पॉली उमरीगर, नारी कांट्रेक्टर, जीएस रामचंद, अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री शामिल है.

-->

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement