अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में भेदभाव पर किया खुलासा, नहीं मिलती थी लिफ्ट में जाने की इजाजत

अश्विन ने कहा, 'सिडनी में एक अनोखी घटना हुई. ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक ही बायोबबल में थे, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट में थे, तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लिफ्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.'

Advertisement
India vs Australia India vs Australia

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में भेदभाव पर किया खुलासा
  • अश्विन ने कहा- सिडनी में नहीं मिलती थी लिफ्ट में जाने की इजाजत
  • अश्विन ने कहा- सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट में जाते थे

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि हाल में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में उन्हें मेजबान टीम के खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ यूटयूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'सिडनी पहुंचने के बाद उन्होंने हमें कड़े प्रतिबंधों के साथ बंद कर दिया.'

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

अश्विन ने कहा, 'सिडनी में एक अनोखी घटना हुई. ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक ही बायोबबल में थे, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट में थे, तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लिफ्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.'

अश्विन ने कहा, 'वाकई, उस समय हमें यह बहुत बुरा लगा. हम एक ही बायो बबल में हैं, लेकिन आप लिफ्ट में बैठ जाते हैं और आप एक ही बबल में रहने वाले किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिफ्ट साझा नहीं कर सकते. हमारे लिए इसे पचाना बहुत मुश्किल था.'

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए थे. उन्होंने गेंद के साथ-साथ सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement