IPL 2025: पंजाब की मुंबई पर जीत ने RCB की बढ़ाई मुश्किलें, एक क्लिक में समझें प्लेऑफ का पूरा समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अब अंक तालिका में 19 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई की टीम अब चौथे पायदान पर ही रहेगी.

Advertisement
बदल गया आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण. बदल गया आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अब अंक तालिका में 19 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई की टीम अब चौथे पायदान पर ही रहेगी. टॉप-2 में पहुंचने की उसकी उम्मीद अब टूट गई है. लेकिन इस मैच के बाद प्लेऑफ के समीकरण में बड़ा बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं पूरा समीकरण...

Advertisement

पहले जानें प्लेऑफ का गुणा-गणित

प्लेऑफ के लिए 4 टीमें क्वालिफाई हैं. पहले पायदान पर 19 अंकों के साथ पंजाब किंग्स है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है जिसके 14 मैच में 18 अंक हैं. वहीं, तीसरे पायदान पर आरसीबी है जिसके 13 मैच में 17 अंक हैं. जबकि 14 मैच में मुंबई के 16 अंक हैं. यानी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी 3 टीमों ने अपने 14-14 लीग मैच खेल लिए हैं. केवल आरसीबी का एक मैच बचा है. 

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश की तूफानी पारी के आगे बेदम हुई मुंबई, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची पंजाब

अब आरसीबी के लिए क्यों है मुश्किल

अगर आरसीबी मंगलवार को लखनऊ को हरा दे तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में आ जाएगी, जबकि गुजरात और मुंबई तीसरे-चौथे पायदान पर रहेंगे और एलिमिनेटर खेलेंगे. लेकिन अगर ये मैच आरसीबी हार जाती है तो फिर वह तीसरे पायदान पर ही रहेगी और फिर एलिमिनेटर राउंड आरसीबी को खेलना होगा. यानी आरसीबी के पास लखनऊ के खिलाफ एक बड़ा मौका है. 

Advertisement

पंजाब-मुंबई के बीच खेले गए मैच की बात करें तो मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. मुंबई ने सूर्या की फिफ्टी के दम पर 185 रनों का लक्ष्य पंजाब के सामने रखा था. इसके जवाब में उतरी पंजाब ने प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस की तूफानी फिफ्टी के दम पर इसे चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच को जीत लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement