PBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश की तूफानी पारी के आगे बेदम हुई मुंबई, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची पंजाब

Punjab Kings (PBKS) vs Mumbai Indians (MI) : इंडियन प्रीमियर लीग के 69वां मैच में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम अब 19 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पंजाब के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था.

Advertisement
पंजाब ने मुंबई को दी करारी शिकस्त. पंजाब ने मुंबई को दी करारी शिकस्त.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST

Punjab Kings (PBKS) vs Mumbai Indians (MI): इंडियन प्रीमियर लीग के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई, जबकि मुंबई की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं.  इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. 

Advertisement

मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. मुंबई ने सूर्या की फिफ्टी के दम पर 185 रनों का लक्ष्य पंजाब के सामने रखा था. इसके जवाब में उतरी पंजाब ने प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस की तूफानी फिफ्टी के दम पर इसे चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच को जीत लिया. 


ऐसी रही पंजाब की बल्लेबाजी

185 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पांचवे ओवर में बुमराह ने प्रभसिमरन को चलता किया. प्रभसिमरन के बल्ले से 13 रन ही आए. लेकिन इसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने 9वें ओवर में टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 90-1 है. प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस दोनों ने ही तूफानी फिफ्टी जमाई. लेकिन 14वें ओवर में प्रियांश आर्य 62 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इंग्लिस दूसरे छोर पर टिके रहे. श्रेयस अय्यर ने भी उनका बखूबी साथ दिया. इंग्लिस का विकेट 18वें ओवर में गिरा. इंग्लिस ने 42 गेंद में 73 रनों की शानदार पारी खेली. जब इंग्लिस आउट हुए तो पंजाब को जीत के लिए 15 गेंद में 14 रनों की दरकार थी. आखिरकार पंजाब ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया. गुजरात को पछाड़कर पंजाब अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. पंजाब के अब 14 मैच में 19 अंक हैं. जबकि गुजरात के 18 प्वाइंट हैं.

Advertisement

ऐसे रही मुंबई की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद शानदार रही. रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने आतिशी अंदाज में पारी का आगाज किया. लेकिन छठे ओवर में मुंबई को पहला झटका लगा जब रेयान रिकेल्टन अपना विकेट गंवा बैठे. 45 के स्कोर पर मुंबई को ये झटका लगा. रेयान ने 27 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा में अच्छी साझेदारी हुई. 9 ओवर में मुंबई का स्कोर 79-1 था. लेकिन 10वें ओवर में मुंबई को दूसरा झटका लगा जब रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 11वें ओवर में तिलक वर्मा भी आउट हो गए. तिलक ने केवल एक रन बनाया. वहीं, 13वें ओवर में विल जैक्स भी आउट हो गए. जैक्स ने 17 रन बनाए. वहीं, 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या 26 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद सूर्या ने 33 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. वहीं, नमन धीर ने भी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. नमन ने 11 गेंद में 20 रन बनाए. इसके दम पर मुंबई ने पंजाब के सामने 185 रनों का लक्ष्य दिया है.  

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह.

जानें किसका पलड़ा भारी

मुंबई और पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक 32 मैच खेले गए हैं. इसमें से मुंबई ने 17 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को 15 मैच में सफलता मिली है. यानी ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

कुल मैच- 33
पंजाब ने जीते-16
मुंबई ने जीते- 17

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement