पंजाब में जन्मा यह आयरिश क्रिकेटर भारत के खिलाफ दिखाएगा दम

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए गैरी विल्सन की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पंजाब में जन्में ऑफ स्पिनर सिमरनजीत ‘सिमी’ सिंह को भी जगह मिली है.

Advertisement
सिमी सिंह (getty images) सिमी सिंह (getty images)

तरुण वर्मा

  • डबलिन,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए गैरी विल्सन की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पंजाब में जन्में ऑफ स्पिनर सिमरनजीत ‘सिमी’ सिंह को भी जगह मिली है.

सिमी सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन इस मैच के अलावा उन्हें किसी अन्य बड़ी टीम के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. वह अब तक सात वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

Advertisement

पंजाब के खरड़ जिले के बथलाना गांवा में जन्में सिमी ने आठ वनडे जबकि छह टी-20 विकेट चटकाए हैं.  भारत के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए टीम में जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्राइन की भी वापसी हुई है.

काउंटी नहीं, दौरे से पहले पूरी तरह फिट होना था टारगेट: कोहली

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड में 2009 वर्ल्ड टी-20 के दौरान खेला था. भारत ने यह मैच 4.3 ओवर शेष रहते आठ विकेट से जीता था. जहीर खान ने इस मैच में 19 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.

आयरलैंड की टीम इस प्रकार है:

गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रयू बिलबिर्नी, पीटर चेज, जार्ज डाकरेल, जोशुआ लिटल , एंडी मैकब्रायन , केविन ओब्रायन , विलियम पोर्टरफील्ड , स्टुअर्ट पायंटर , बायड रैंकिंग , जेम्स शेनन , सिमी सिंह , पॉल स्टर्लिंग और स्टुअर्ट थाम्पसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement