पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम मुल्तान सुल्तांस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. उसने सेमीफाइनल में लाहौर कलंदर्स को 28 रन से करारी शिकस्त दी. डिफेंडिंग चैम्पियन मुल्तान टीम इस बार अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी. 2022 सीजन का फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को लाहौर में ही होगा.
पीएसएल 2022 का पहला सेमीफाइनल मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम मुल्तान और शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व वाली लाहौर के बीच बुधवार को खेला गया. इसमें रिजवान की टीम शाहीन एंड कंपनी पर भारी पड़ी.
इस तरह फाइनल में पहुंचेगी दूसरी टीम
अब गुरुवार को पीएसएल में एलिमिनेटर-1 खेला जाएगा. यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जहां उसका मुकाबला लाहौर कलंदर्स से होगा. यह दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम की खिताबी भिड़ंत मुल्तान सुल्तांस से 27 फरवरी को होगी.
रिजवान और रोशौ की अर्धशतकीय पारी
पहले सेमीफाइनल मैच में शाहीन शाह आफरीदी ने टॉस जीतकर रिजवान एंड टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद मुल्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान रिजवान ने 51 बॉल पर नाबाद 53 रन की पारी खेली, जबकि रिली रोशौ ने 42 बॉल पर 65 रन जड़ दिए. रोशौ ने पारी में एक छक्का और 7 चौके जमाए.
फखर ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन जिता नहीं सके
164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लाहौर टीम की शुरुआत ही खराब रही. टीम ने 50 रन के अंदर ही 3 बड़े विकेट गंवा दिए. इसके बाद लाहौर एंड टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए सिर्फ फखर जमान ने ही 45 बॉल पर 63 रन की पारी खेली. कामरान गुलाम ने 20 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. मुल्तान टीम के लिए डेविड विली ने 23 रन देकर 3 और आसिफ आफरीदी ने भी 23 रन देकर 2 विकेट झटके.
aajtak.in