भारतीय U-19 टीम 66 रनों से जीती, प्रियम गर्ग ने जमाया शतक

कप्तान प्रियम गर्ग की 103 गेंदों में 110 रनों की पारी से भारत की अंडर-19 टीम ने डरबन में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 66 रनों से हराया.

Advertisement
India U-19 team outclassed hosts South Africa by 66 runs (@OfficialCSA) India U-19 team outclassed hosts South Africa by 66 runs (@OfficialCSA)

aajtak.in

  • डरबन,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

कप्तान प्रियम गर्ग की 103 गेंदों में 110 रनों की पारी से भारत की अंडर-19 टीम ने डरबन में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 66 रनों से हराकर चार देशों की एक दिवसीय सीरीज में जीत से शुरुआत की.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने प्रियम गर्ग की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. ध्रुव जुरेल ने 65 और तिलक वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

इसके बाद मेहमानों ने अंडर-19 विश्व कप की तैयारियां जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 198 रन ही बनाने दिए.

गेंदबाजों में सुशांत मिश्रा अहम रहे, जिन्होंने 48 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले. रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले. कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर और तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान ब्रायस पार्सन्स 50 गेंदों में 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. अब भारतीय टीम का सामना रविवार को जिम्बाब्वे से होगा. न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में चौथी टीम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement