मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बुधवार को उन्होंने ओड़िशा के खिलाफ भुवनेश्वर में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के पहले दिन शतक (105 रन) जमाया है. 17 साल 357 दिन के पृथ्वी ने यह शतक बनाया. यानी 18 साल पूरे होने से पहले ही रणजी में उनके नाम अब तीन शतक हो गए हैं. इस दौरान रणजी में सचिन के दो ही शतक बन पाए थे. इस आयु में पृथ्वी के अलावा तीन शतक अंबति रायूडु और अंकित बवाने के नाम हैं.
रणजी ट्रॉफी: 18 साल से पहले सर्वाधिक शतक
3* शतक- पृथ्वी शॉ (1- 120 रन, 2- 123 रन, 3-105 रन)
3 शतक -अंबति रायूडु
3 शतक -अंकित बवाने
प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें, तो 18 साल पूरे होने से पहले पांच मैचों में पृथ्वी का यह चौथा शतक है. उन्होंने रणजी के तीन शतकों के अलावा इसी साल दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक (154 रन) जमाया था. यह उनका दिलीप ट्रॉफी का डेब्यू भी था. सचिन ने 18 साल पूरे होने से पहले सर्वाधिक 7 शतक जमाए थे.
फर्स्ट क्लास: 18 साल पूरे से पहले सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय
7 शतक- सचिन तेंदुलकर
4 शतक -पृथ्वी शॉ
4 शतक -अंबति रायूडु
3 शतक -अंकित बवाने
पृथ्वी ने इसी साल भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इंग्लैंड-ए के खिलाफ (20 जुलाई-16 अगस्त, 2017) उसी की धरती पर खेले गए 2 यूथ टेस्ट मैचों में पृथ्वी ने 62.50 की औसत से सर्वाधिक 250 रन बनाए थे. पृथ्वी नवंबर 2013 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे. उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे.
पृथ्वी के 4 फर्स्ट क्लास क्रिकेट शतक
120 रन विरुद्ध तमिलनाडु (रणजी)
154 रन विरुद्ध इंडिया ब्लू (दिलीप ट्रॉफी)
123 रन विरुद्ध तमिलनाडु (रणजी)
105 रन विरुद्ध ओड़िशा (रणजी)
विश्व मोहन मिश्र