IND vs ENG: पुजारा की जगह किसे लाए टीम इंडिया..? ब्रैड हॉग ने इस खिलाड़ी का नाम लिया

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तीसरे नंबर पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का ऐसा मानना है.

Advertisement
Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Getty) Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 'इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पृथ्वी शॉ बेहतर विकल्प हो सकते हैं'
  • ब्रैड हॉग ने कहा- पृथ्वी शॉ तीसरे नंबर पर बेहतर हैं
  • 'वह दौरे पर नहीं है, पर वाइल्डकार्ड के जरिए आ सकते हैं’

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तीसरे नंबर पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का ऐसा मानना है. एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में पुजारा की जगह केएल राहुल को लिया जाना चाहिए..? हॉग ने कहा कि पारी की शुरुआत करने वाले शॉ बेहतर विकल्प होंगे.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर कोई पुजारा की जगह ले सकता है तो वह पृथ्वी शॉ हैं. मुझे लगता है कि पारी की शुरुआत करने की बजाय वह तीसरे नंबर पर बेहतर हैं. वह अपार प्रतिभाशाली हैं और उनका भविष्य लंबा है. वह दौरे पर टीम में नहीं हैं, लेकिन वाइल्डकार्ड के जरिए आ सकते हैं.’

भारत के लिए 5 टेस्ट और 3 वनडे खेल चुके शॉ श्रीलंका में सीमित ओवरों के दौरे पर गई भारतीय टीम में हैं. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत दिए थे.

कोहली ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन इस बात पर खफा थे कि कुछ खिलाड़ियों ने रन बनाने का जज्बा नहीं दिखाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम पारियां खेलने वाले पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए शुरुआती टेस्ट में अर्धशतक जमाया, लेकिन बाद में 4 टेस्ट में नहीं चल सके. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने 54 गेंदों में 8 और 80 गेंदों में 15 रन बनाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement