Sapna Gill-Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ से झगड़े के मामले में सपना गिल को मिली जमानत... लेकिन भरने पड़ेंगे इतने रुपये

सपना गिल को मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट से जमानत मिल गई है. सपना और कुछ अन्य लोगों पर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने का आरोप लगा था. सपना गिल को अंधेरी कोर्ट ने दस रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. सपना गिल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

Advertisement
सपना गिल और पृथ्वी शॉ सपना गिल और पृथ्वी शॉ

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

पृथ्वी शॉ के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आईं सपना गिल को मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट से सोमवार (20 फरवरी) को जमानत मिल गई है. सपना के साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है. सपना गिल समेत आठ लोगों पर पृथ्वी शॉ से बदसलूकी करने, कार पर हमला करने और मामले को रफा-दफा करने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगा था.

Advertisement

निजी मुचलके पर सपना गिल को मिली जमानत

इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों को पहले रिमांड पर ले लिया था. पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद 20 फरवरी को आरोपियों को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके बाद अदालत ने सभी 8 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि इस फैसले के तुरंत बाद ही अंधेरी कोर्ट में  सपना गिल को लेकर जमानत अर्जी दाखिल की गई. कोर्ट ने लंबी बहस के बाद सपना गिल को 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. जमानत राशि कल (20 फरवरी) तक जमा कर दी जाएगी.

पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल, उनके दोस्त शोभित ठाकुर और छह अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 148 (दंगा), 384 (जबरन वसूली) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था. दंगा और जबरन वसूली के मूल आरोपों के अलावा पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 387 को भी जोड़ा था.

Advertisement

सपना गिल ने भी दर्ज कराई शिकायत

सपना गिल के वकील काशिफ अली खान ने अदालत में कहा कि अतिरिक्त धारा सिर्फ आरोपी को परेशान करने के लिए देर से जोड़ी गई. वहीं पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें कथित अपराध में इस्तेमाल किए गए बेसबॉल बैट और वाहन को बरामद करने की जरूरत है. हालांकि, अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था. अब सपना को जमानत भी मिल चुकी है. सपना गिल ने भी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 154, 326 ए, 326 बी, 354, 354 बी, 370, 370 ए, 376 डीबी, 376 ई, 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.

सेल्फी को लेकर शुरु हुआ था मामला

पूरा विवाद सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल के बाहर हुआ था, जहां पृथ्वी शॉ डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य नामजद आरोपियों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा. पृथ्वी शॉ ने तबकी बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं होना चाहते. बाद में विवाद बढ़ गया गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस चली.

Advertisement

पृथ्वी उस दौरान अपने दोस्त सुरेंद्र यादव की कार में बैठकर आए थे. पृथ्वी के दोस्त ने ही आठ लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था. होटल के कर्मचारियों ने शॉ के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों के नाम और संपर्क नंबर लिए और पुलिस को मुहैया कराए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement