ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को बुलंदियों में पहुंचाने वाले व दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अगले साल आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने ये बात ऑस्ट्रेलिया की (cricket.com.au) वेबसाइट से बात करते हुए कही पोंटिंग ने कहा कि 36 वर्षीय धोनी मौजूदा सीजन के बाद आईपीएल में अपना नाम नहीं देंगे.
धोनी के लिए इस उम्र में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना आसान नहीं
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके पोंटिंग ने कहा, यदि आप धोनी और उनकी उम्र को देखते हो तो शायद उनका यह आखिरी आईपीएल होगा. वैसे तो मेरे कहने का कोई आधार नहीं है और न ही मुझे यह कहने का अधिकार है पर मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं तो इसलिए मुझे पता है, कि इस उम्र में अपना पिछला शानदार प्रदर्शन दोहराना आसान नहीं होता है.
हालांकि पोंटिंग ने कहा कि चैंपियन खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते. वे हमेशा वापसी का रास्ता खोज लेते हैं. यही ग्लेन मैग्राथ और शेन वॉर्न के साथ हुआ. धोनी भी रास्ता निकाल सकते हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीतेंगे.' साथ ही उन्होंने कहा कि, धोनी जून में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएंगे.
गौरतलब है, कि टीम इंडिया और आईपीएल के सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के प्रबंधन ने उन्हें कप्तानी से हटाकर उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया. अब वह मौजूदा आईपीएल सीजन में भी एक पारी को छोड़कर कुछ खास नहीं कर पाए है.
गांगुली और हर्ष गोयनका ने उठाए थे धोनी पर सवाल
धोनी की इस दौरान काफी आलोचनाएं भी हो रही है. उनकी आलोचना में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और आरपीएस के मालिक संजीव गोयंका के भाई हर्ष गोयनका जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल थी.
धोनी और पोंटिंग कई मैचो में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे है. धोनी और पोंटिंग दोनों ही विश्व के सबसे सफल कप्तानो में से एक रहे है और दोनों ने ही अपनी टीमो को दो बार विश्व विजेता बनाया है. पोंटिंग के इस बयान के बाद अब ये देखना और दिलचस्प हो गया है, कि क्या धोनी अगले साल आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं.
केशवानंद धर दुबे