शोएब अख्तर पर मानहानि का मुकदमा, PCB के कानूनी सलाहकार का उड़ाया था मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है.

Advertisement
Shoaib Akhtar has yet again landed himself into trouble (File Photo) Shoaib Akhtar has yet again landed himself into trouble (File Photo)

aajtak.in

  • कराची,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

  • .. फिर विवादों में शोएब अख्तर
  • उनका बेबाक अंदाज भारी पड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब शो पर उनके खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी की थी.

लंबे समय से बोर्ड के कानूनी सलाहकार रिजवी ने साफ तौर पर कहा कि वह शोएब के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मुकदमा ठोकेंगे. उन्होंने फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के पास भी साइबर अपराध कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

शोएब पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाए गए प्रतिबंध पर बोल रहे थे. पाकिस्तान बार काउंसिल भी उनके बयान से खफा है. काउंसिल ने एक बयान में कहा ,‘कानूनी तबके को लेकर बयानबाजी करते समय शोएब अख्तर को एहतियात बरतनी चाहिए.’

पीसीबी ने भी कहा,‘शोएब की भाषा अनुचित और अपमानजनक थी. सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती. पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है.’

शोएब ने उमर पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया था. उन्होंने रिजवी का उपहास करते हुए उनके अनुभव पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, 'बोर्ड का कानून विभाग तो नालायक और नीच है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement