Pakistan Cricket: पीसीबी के लिए राहत भरी खबर, न्यूजीलैंड बोर्ड ने दौरा रद्द करने के एवज में भरा हर्जाना

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम जून में वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करने जा रही है. इसके बाद पाकिस्तान को नीदरलैंड्स दौरे पर भी जाना है.

Advertisement
रमीज राजा (@Getty) रमीज राजा (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • न्यूजीलैंड ने पिछले साल रद्द किया था PAK दौरा
  • दौैरा रद्द होने से पीसीबी की हुई थी किरकिरी

सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ज्यादातर देश पाकिस्तानी जमीं पर क्रिकेट खेलने से कतराते हैं. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पिछले साल पाकिस्तान में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन उन्होंने ओडीआई मैच की शुरुआत से ठीक पहले अपना दौरा रद्द कर दिया था. इसके चलते  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लाखों रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ था.

अब उस दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने होटल बुकिंग, सुरक्षा, ब्रॉडकास्ट सहित अन्य वित्तीय नुकसान के लिए पीसीबी को मुआवजे का भुगतान किया है. क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक मुआवजे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. न्यूजीलैंड अब दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में तीन वनडे और दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. इसी तरह किवी टीम के अप्रैल 2023 में पांच मैचों की टी20 और पांच मैचों की ओडीआई सीरीज भी खेलने की संभावना है.

Advertisement

क्लिक करें- PCB Chairman Ramiz Raja: 'खुद पद छोड़ दें रमीज राजा, वरना पाकिस्तान सरकार हटा देगी'

उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2022 से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने हेतु न्यूजीलैंड बोर्ड के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने आईसीसी बैठक के दौरान त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव रखा था, जिसे बाकी दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया.

हालांकि, इंग्लैंड के मैचों की तारीख तय होने के बाद पीसीबी न्यूजीलैंड के दौरे की पुष्टि करेगा. इंग्लैंड के इस साल सात मैचों की टी20 सीरीज खेलने की उम्मीद है. पाकिस्तान टीम का आखिरी असाइनमेंट इस साल अप्रैल में समाप्त हुआ, जब उन्होंने तीन-तीन मैचों की टेस्ट एवं वनडे सीरीज के अलावा एक टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी.

Advertisement

आयरलैंड दौरे पर जाएगी पाकिस्तानी टीम

जहां ओडीआई सीरीज में मेजबान टीम विजयी रही, वहीं कंगारू टीम ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में जीत हासिल की. पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड्स के लिए उड़ान भरने से पहले जून में वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. कप्तान बाबर आजम की टीम का लक्ष्य वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स दोनों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement