Punjab Kings (PBKS) vs Chennai Super Kings (CSK): पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. प्रियांश आर्या ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए. इसके जवाब में सीएसके 201 रन ही बना सकी. ये तब हुआ जब इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आए.
धोनी फिर नहीं जिता सके मैच
220 रनों के जवाब में उतरी सीएसके ने शुरुआत में ही धीमी बल्लेबाजी की. हालांकि, शिवम दुबे और कॉन्वे के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन 16वें ओवर में दुबे का विकेट गिरा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे. जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो चेन्नई को जीत के लिए 25 गेंदों में 69 रनों की दरकार थी.
धोनी ने लगाए तीन छक्के
धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. इसमें तीन छक्के भी शामिल हैं. एक चौका भी धोनी ने लगाया. धोनी ने फग्यूसन के 18वें ओवर में दो छक्के लगाए. जबकि अर्शदीप को एक छक्का जड़ा. लेकिन 20वें और आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 6 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी तब धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
ऐसी रही चेन्नई की बल्लेबाजी
220 रनों के जवाब में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी रही. रचिन रविंद्र ने 36 रन बनाए लेकिन गायकवाड़ का बल्ला नहीं चला. रविंद्र 7वें ओवर में आउट हुए. इसके बाद गायकवाड़ एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कॉन्वे और शिवम दुबे के बीच अच्छी साझेदारी हुई. कॉन्वे ने फिफ्टी भी लगाई. लेकिन दुबे के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए पहुंचे. धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. लेकिन चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी.
ऐसी रही पंजाब की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को मुकेश चौधरी ने आउट किया. प्रभसिमरन खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद अय्यर भी तीसरे ओवर में आउट हो गए. उनके बल्ले से केवल 9 रन निकले. मार्कस स्टोइनिस भी कमाल नहीं दिखा सके. इसके बाद एक ही ओवर में अश्विन ने नेहाल वढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया. लेकिन एक छोर पर प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 39 गेंदों में शतक जड़ा. वहीं शशांक सिंह ने भी तूफानी बल्लेबाजी की. इसकी बदौलत पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया है. मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने तीन में से दो तो सीएसके ने 4 में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है. सीएसके इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार की हैट्रिक पूरी कर चुकी है. हालांकि मौजूदा फॉर्म के साथ-साथ कागज पर, श्रेयस अय्यर की टीम सीएसके की तुलना में अधिक संतुलित दिख रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्रि सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
aajtak.in