WC-2019: बारिश से रद्द मैच से बंटे अंक, फायदे में श्रीलंका, पाकिस्तान का नुकसान

Pakistan vs Sri Lanka: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया.

Advertisement
pakistan vs sri lanka pakistan vs sri lanka

aajtak.in

  • ब्रिस्टल,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए. तीन मुकाबले में दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं. इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका. वहीं, मैच रद्द होने से श्रीलंका का फायदा हुआ. अभी तक के वर्ल्ड कप में श्रीलंका पाकिस्तान से नहीं जीत पाई थी.

Advertisement

अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच 7 मुकाबले हुए हैं. सभी में पाकिस्तान ही जीता. अब पाकिस्तान को अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया से भिड़ना है, जो उसके लिए चुनौती भरा रहेगा.  भारत से पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में नहीं जीत पाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की टीम कमजोर मानी जा रही है. 

पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात दे सभी को हैरान कर दिया. वहीं, श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 136 रनों पर समेट दिया था. दूसरे मैच में श्रीलंका का सामना छुपे रुस्तम अफगानिस्तान से था. लग रहा था कि मजबूत गेंदबाजी वाली अफगानिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटक देगी, लेकिन 1996 की विजेता ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की.

Advertisement

पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा था क्योंकि पाकिस्तान ने जिस तरह बल्ले और गेंद से वापसी की वह उसे इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार बनाती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement