Pakistan vs South Africa: शादाब-वहाब के चंगुल में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज, पाकिस्तान 49 रनों से जीता

Pakistan vs South Africa, ICC World Cup: लार्ड्स में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से मात दी. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए थे.  जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवरों में 259/9 बना सकी.

Advertisement
Pakistan vs South Africa, World Cup 2019 Pakistan vs South Africa, World Cup 2019

टीके श्रीवास्तव

  • लंदन,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

दक्षिण अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है. इससे पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में 7वें पायदान पर पहुंच गई है.

Advertisement

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए. मोहम्मद आमिर को 2 और शाहीन आफरीदी को एक विकेट मिला. 59 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए हारिस सोहेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. अनुभवी हाशिम अमला 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आमिर ने उनका विकेट लेकर पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. पहला विकेट जल्द खोने के बाद डी कॉक ने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला. दोनों ने धीमी गति से रन बनाए और टीम के स्कोर 91 तक लेकर गए. यहां डी कॉक को 47 के निजी स्कोर पर आउट करके शादाब खान ने विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया.

Advertisement

एडिन मार्कराम (7) भी कुछ खास नहीं कर पाए और शादाब खान का दूसरा शिकार बने. डु प्लेसिस (63) के रूप में 136 के कुल योग पर दक्षिण अफ्रीका ने अपना चौथ विकेट खोया, उन्हें आमिर ने पवेलियन की राह दिखाई. 79 गेंदों की अपनी पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने केवल पांच चौके जड़े.

पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसैन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई. डुसैन को 36 के निजी स्कोर पर आउट करके शादाब खान ने अपनी टीम के लिए खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा. दक्षिण अफ्रीका के कुल योग में तीन रन ही जुड़े थे कि आफरीदी ने मिलर (31) का महत्वपूर्ण विकेट ले लिया.

क्रिस मॉरिस (16) और आंदिले फेहुक्वायो, के बीच 7वें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई. मॉरिस को रियाज ने पवेलियन भेजा. आखिरी के पांच ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 84 रनों की दरकार थी और दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. आंदिले फेहुक्वायो 46 और इमरान ताहिर एक रन बनाकर नाबाद रहे. दो जबकि फेहुलक्वायो और मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 308 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से हारिस सोहेल (89) और बाबर आजम (69) ने शानदार पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज फखर जमान (44) और इमाम उल हक (44)  ने बनाए. इमाद वसीम ने 23 रनों का योगदान दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगीदी ने 3 और इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement