भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की बागडोर थमाई गई थी.
पाकिस्तानी टीम के पास नहीं है डॉक्टर
अब पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अब पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया गई पाकिस्तान की सीनियर टीम के पास डॉक्टर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोहेल सलीम को टीम का आधिकारिक चिकित्सक नियुक्त किया गया था, लेकिन वह अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के विश्वसनीय सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी डॉक्टर सलीम के लिए वीजा हासिल करने का प्रयास कर रहा है, वीजा मिलने के तुरंत बाद ही वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम से जुड़ जाएंगे.' यही नहीं अबरार अहमद की जगह पाकिस्तान की टीम में चुने गए ऑफ-स्पिनर साजिद खान भी वीजा कारणों से ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो पाए हैं.
जूनियर टीम के मैनेजर को भी नहीं मिला है वीजा
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज शोएब मोहम्मद को यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की जूनियर टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था, लेकिन वह भी टीम के साथ नहीं जा पाए है. सूत्रों ने कहा, 'शोएब के पासपोर्ट की समय सीमा खत्म हो गई थी और बोर्ड उसे सुलझाने में लगा है. उम्मीद है कि वह जल्द ही यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे.
पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा. कैनबरा में हुए उस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट पर 391 रन पर पहली पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पहली में नाबाद 201 रन बनाए. जवाब में प्रधानमंत्री एकादश ने मैट रेनशॉ के शतक (136*) की की बदौलत चार विकेट पर 367 रन बनाए.
14 दिसंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को पहली बार पाकिस्तानी टेस्ट टीम में जगह मिली है. 21 साल के अयूब ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था.
3 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, साजिद खान, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, एम. रिजवान, मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी.
aajtak.in