PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ फिर फेल हुए बाबर आजम, वर्ल्डकप के बाद से ही रनों को तरसे

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम ने तीन टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में हो रहा है. इस दौरे पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम रन के लिए तरस गए हैं...

Advertisement
Babar Azam (Twitter) Babar Azam (Twitter)

aajtak.in

  • चटगांव,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • पाकिस्तान इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर
  • पाक ने टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया
  • दोनों टीम के बीच चटगांव में टेस्ट खेला जा रहा

PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. यहां सबसे पहले दोनों टीम के बीच तीन टी-20 की सीरीज खेली गई, जिसमें पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप किया. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है. इस पूरी सीरीज में पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर यह है कि उनके कप्तान बाबर आजम इस समय रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीम की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है. वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाने वाले बाबर आजम इस पूरे दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टी-20 सीरीज के तीनों मैच में बाबर ने सिर्फ 27 रन ही बनाए. तीनों मैच में उन्होंने 7, 1 और 19 रन बनाए.

टेस्ट में भी फेल हुए बाबर

टी-20 सीरीज के बाद माना जा रहा था कि टेस्ट में बाबर आजम अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा लेंगे, लेकिन ऐसा मुमकिन होता नहीं दिखा. चटगांव टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम ने 46 बॉल जरूर खेलीं, लेकिन रन सिर्फ 10 ही बनाए. वे अपनी पारी को बनाने की कोशिश ही कर रहे थे कि मेहदी हसन मिराज की सनसनाती बॉल सीधे उनके स्टंप्स उड़ा गई. बाबर क्लीन बोल्ड हो गए.

Advertisement

वर्ल्ड कप में 4 फिफ्टी लगाई थीं

बाबर आजम ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 4 फिफ्टी लगाई थीं. बाबर ने 6 टी-20 मैच में 303 रन जड़े थे. इस दौरान बाबर ने 68*, 9, 51, 70, 66 और 39 रन बनाए थे. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बाबर आजम ने भारतीय टीम के खिलाफ नाबाद 68 रन की पारी खेली थी.

 

टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप किया

वर्ल्ड कप के ठीक बाद बांग्लादेश दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम ने टी-20 सीरीज के तीनों मैच में बाद में बल्लेबाजी की. पहले ही टी-20 में पाक टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला 8 और तीसरा 5 विकेट से जीता. अब दोनों टीम के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement