Pakistan Team for Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत से भिड़ेगी ये पाकिस्तानी टीम, PCB ने किया ऐलान

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने बाबर आजम की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम घोषित की है. बता दें कि पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी एक ही टीम घोषित की है.

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Pakistan Team Announced for Asia Cup 2023: इसी साल अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने बाबर आजम की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम घोषित की है. 

बता दें कि पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी एक ही टीम घोषित की है. यही टीम 2 सितंबर को एशिया कप में भारत से भी भिड़ेगी.

Advertisement

दरअसल, एशिया कप के तहत फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे. टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. इसमें से 4 मैच पाकिस्तान और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

बेहद मजबूत है बाबर की पाकिस्तानी टीम 

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा.

पाकिस्तानी टीम में इस बार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं. वहीं बल्लेबाजी में इमाम उल हक, बाबर आजम, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के होने से काफी संतुलित नजर आ रही है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शादाब खान के कंधों पर होगी. 

Advertisement

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement