Pakistan Team Analysis: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों काफी स्ट्रगल करती नजर आ रही है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी पाकिस्तान टीम बाहर हो गई है. खराब प्रदर्शन के कारण टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान टीम के लिए पिछले 9 महीनों से एकदम बुरा दौर चल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही अमेरिकी टीम ने भी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. बाबर ब्रिगेड भारतीय टीम के खिलाफ 120 रनों का टारगेट तक चेज नहीं कर सकी.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
9 महीनों से चल रहा दुर्गति का सिलसिला
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान टीम के साथ यह सब एकदम शुरू हुआ है या फिर उसे संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला. बता दें कि पाकिस्तान टीम की इस दुर्गति का सिलसिला 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 से शुरू हुआ है.
बाबर की कप्तानी में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला था, तब पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. तब पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने भी करारी शिकस्त दी थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम में बड़ी सर्जरी की. बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से हटा दिया. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन आफरीदी को टी20 का कप्तान बनाया गया था.
पीसीबी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद एक और बड़ी गलती की थी. उसने टीम के स्टाफ को भी पूरी तरह बदल दिया, जबकि उसे टीम में कमियां तलाशकर उसे ठीक करना चाहिए था. उस दौरान PCB चेयरमैन जका अशरफ ने ये काम किया था. उन्होंने मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया था.
यह भी पढ़ें: आयरलैंड से जीतने में पाकिस्तान को आया पसीना... बाबर आजम ने मुश्किल से जिताया, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
निजाम बदलते ही टीम और मैनेजमेंट में बदलाव
मगर कप्तान बदलने के बावजूद पाकिस्तान टीम को लगातार हार मिलती रही. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई. फिर PCB में बड़ा बदलाव हुआ और मोहसिन नकवी को नया चेयरमैन बनाया गया. नकवी ने 3 महीने के भीतर ही शाहीन और मसूद को कप्तानी से हटाकर फिर से बाबर को कप्तान बना दिया.
यानी एक सीरीज के बाद ही शाहीन से कप्तानी छीनकर दोबारा बाबर को सौंप दी. साथ ही हफीज को भी हटा दिया. नकवी के ऐसा करते ही मोहम्मद हफीज ने टीम की पोल खोलनी शुरू कर दी और फिर पीसीबी विवादों में आ गई.
मगर वनडे वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान टीम को ठोकर लगी थी, तो उसके पास संभलने का मौका था. मगर पाकिस्तान बोर्ड ने ऐसा नहीं किया और पाकिस्तान की हालत और भी बदतर हो गई है. टीम अब भी लगातार मुकाबले हार रही है. यहां तक कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अमेरिका जैसी नई टीम के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी.
एक और गलती करने जा रहा पाकिस्तान बोर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद अब खबरें आ रही हैं कि PCB एक बार फिर पाकिस्तान टीम में सर्जरी का प्लान बना रहा है. यानी एक बार फिर वो वही गलती दोहराने जा रहा है, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद की थी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बाबर की कप्तानी छिन सकती है. साथ ही 6-7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
PCB का कहना है कि वो खिलाड़ियों से कॉन्ट्रैक्ट वापस लेगी. उनकी सैलरी काटेगी, लेकिन टीम के कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि सेलेक्टर्स डोमेस्टिक की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि अन्य दिग्गजों का मानना है कि पाकिस्तान टीम में ग्रुप्स बन चुके हैं. अब देखना होगा कि PCB चीफ क्या करेंगे?
बता दें कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में ही चैम्पियंस ट्रॉफी भी होनी है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास मजबूत टीम बनाने के लिए अब करीब एक साल से भी कम का समय बचा है. पाकिस्तानी टीम के पास अब चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर बुरा दौर पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा.
aajtak.in