टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2011 और टी-20 वर्ल्ड कप 2015 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज को संन्यास की घोषणा पर दुनिया भर से शुभकामनाएं मिलीं. इसमें पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स भी शामिल रहे.
सोमवार को युवराज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. इसके बाद उनके करियर की कामयाबियों को लेकर लोगों ने जमकर तारीफ की. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अहमद शहजाद ने ट्वीट किया और कहा कि युवराज क्रिकेट के एक कंप्लीट पैकेज थे जिन्हें क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा.
शहजाद ने लिखा, 'क्रिकेट गेंद को अविश्वसनीय ताकत से मारने वाला, एक तूफानी बल्लेबाज, कैसे भी दिन पर एक मैच विनर, एक आलराउंडर खिलाड़ी और बेहतर इंसान. क्रिकेट युवराज सिंह जैसे एक कंप्लीट पैकेज को जरूर याद रखेगा.'
उनके अलावा और क्या बोले पाकिस्तानी स्टार्स...
अजीत तिवारी