PAK क्रिकेटर मो. आमिर को ग्राउंड पर झेलनी पड़ी हूटिंग, दर्शकों ने लहराए नोट

बैन खत्म होन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए मैदान में उतरे आमिर ने पहली बॉल वाइड फेंकी. इसे लेकर भी उनकी जबरदस्त हूटिंग हुई.

Advertisement
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर

ब्रजेश मिश्र

  • वेलिंगटन,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच साल का बैन झेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर दर्शकों के विरोध का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वेलिंगटन में पहले वनडे मैच में आमिर को न सिर्फ दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी बल्कि उनके सामने नोट भी लहराए गए.

बैन खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए मैदान में उतरे आमिर ने पहली बॉल वाइड फेंकी. इसे लेकर भी उनकी जबरदस्त हूटिंग हुई.

Advertisement

दर्शक को दी गई चेतावनी
ओवर खत्म होने पर जब वह बाउंड्री के पास फील्डिंग करने गए तो स्टेडियम से एक दर्शक ने उनकी तरफ नोट लहराने शुरू कर दिए. इसे ना सिर्फ आमिर परेशान हुए बल्कि पाकिस्तानी टीम हैरान रह गई. उन्होंने स्टेडियम के सिक्योरिटी इंचार्ज से शिकायत की जिसके बाद दर्शक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

बॉलिंग करते समय आमिर इस कदर हूटिंग से परेशान हुए कि वह 8.1 ओवर के बाद ही मैदान से बाहर चले गए. हालांकि पाकिस्तानी कैप्टन ने कहा कि आमिर के पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह फील्ड से बाहर गए थे.

पहले वनडे में झटके तीन विकेट
मोहम्मद आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि पाकिस्तान टीम ये मैच बचा नहीं पाई और 70 रनों से हार गई. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही आमिर ने तीन टी-20 मैच भी खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था.

Advertisement

कोर्ट ने भेजा था जेल
आईसीसी ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में भूमिका होने के कारण आमिर को पांच साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया था. नवंबर 2011 में तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को लंदन की एक अदालत ने मैच फिक्सिंग में दोषी करार दिया था और छह महीने के लिए जेल भेजा था. इसके बाद आईसीसी ने भी उन पर पांच साल का बैन लगा दिया, जो बीते साल 1 सितंबर 2015 को खत्म हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement