मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच साल का बैन झेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर दर्शकों के विरोध का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वेलिंगटन में पहले वनडे मैच में आमिर को न सिर्फ दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी बल्कि उनके सामने नोट भी लहराए गए.
बैन खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए मैदान में उतरे आमिर ने पहली बॉल वाइड फेंकी. इसे लेकर भी उनकी जबरदस्त हूटिंग हुई.
दर्शक को दी गई चेतावनी
ओवर खत्म होने पर जब वह बाउंड्री के पास फील्डिंग करने गए तो स्टेडियम से एक दर्शक ने उनकी तरफ नोट लहराने शुरू कर दिए. इसे ना सिर्फ आमिर परेशान हुए बल्कि पाकिस्तानी टीम हैरान रह गई. उन्होंने स्टेडियम के सिक्योरिटी इंचार्ज से शिकायत की जिसके बाद दर्शक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
बॉलिंग करते समय आमिर इस कदर हूटिंग से परेशान हुए कि वह 8.1 ओवर के बाद ही मैदान से बाहर चले गए. हालांकि पाकिस्तानी कैप्टन ने कहा कि आमिर के पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह फील्ड से बाहर गए थे.
पहले वनडे में झटके तीन विकेट
मोहम्मद आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि पाकिस्तान टीम ये मैच बचा नहीं पाई और 70 रनों से हार गई. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही आमिर ने तीन टी-20 मैच भी खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था.
कोर्ट ने भेजा था जेल
आईसीसी ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में भूमिका होने के कारण आमिर को पांच साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया था. नवंबर 2011 में तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को लंदन की एक अदालत ने मैच फिक्सिंग में दोषी करार दिया था और छह महीने के लिए जेल भेजा था. इसके बाद आईसीसी ने भी उन पर पांच साल का बैन लगा दिया, जो बीते साल 1 सितंबर 2015 को खत्म हुआ.
ब्रजेश मिश्र